नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको YouTube Create Video Editing App Kaise Use Kare और साथ में यह भी बताऊंगा की यूट्यूब ने जो अपना विडियो एडिटिंग ऐप को लांच किया है उसको आप अपने Android स्मार्टफोन में डाउनलोड कैसे कर सकते है।
यूट्यूब पर आप अगर विडियो अपलोड करते है इंस्टाग्राम के लिए विडियो अपलोड करते है तो अब आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करना होगा क्योंकि यूट्यूब ने खुद का वीडियो एडिटिंग ऐप को लांच कर दिया है जिसका नाम है YouTube Create जिससे आप अपने वीडियो को एडिटिंग कर सकते हैं।

YouTube Create Video Editing App Kaise Use Kare
जब मोबाइल से अपने वीडियो को एडिटिंग करते है तो कुछ ऐसे App डाउनलोड करना होता है जिसमे किसी भी तरह से कोई वाटरमार्क न दिखाई दे उसके बाद उसमे विडियो एडिटिंग के अधिक से अधिक फीचर्स शामिल हो लेकिन कोई भी Beat Video Editing ऐप नही मिलता है ।
अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आज के इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और आपको Best YouTube Editing App का जो सवाल है उसका जवाब मिल जायेगा यूट्यूब के लिए विडियो अपलोड करना है तो अब उसका ही YT Create Video Editing ऐप के जरिए आप Video Editing भी कीजिए।
यह भी पढ़ें : Realme का गर्मी निकलने आ गया Oppo का धांशु स्मार्टफोन, 50 मेगापिक्सेल और पोर्टेट मोड के आगे फेल हुआ DSLR , कीमत तो देखलो
Youtube Create ऐप क्या है ?
आपका सवाल अगर यह है की Youtube Create ऐप क्या है ? तो सबसे पहले आपको इसके बारे में बताते हैं Youtube Create यह एक विडियो एडिटिंग ऐप हैं जिसको यूटयूब ने लॉन्च किया है यह Google LLC के द्वारा बनाया गया है । जिससे आप अपने यूट्यूब वीडियो को एडिटिंग कर सकते हैं और इंस्टाग्राम रील्स एडिटिंग कर सकते हैं।

YouTube Create ऐप कब लॉन्च हुआ ?
YouTube Create ऐप को गुगल प्ले स्टोर पर 15 सितंबर 2023 को लांच किया गया है यह अभी तक 100k से अधिक डाउनलोड किए चुका है। यह अभी जिस Android Operating Systems Os काम कर रहा है उसमें काम कर रहा है और 4जीबी रैम वाले एंड्रॉइड में भी काम कर रहा है ।
YT Create Video Editing App Download कैसे करें?
Youtube Create Video Editing App आपको आप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है गूगल प्ले स्टोर पर 55MB में उपलब्ध है और iOS के भी अब डाउनलोड किया जा सकता है तो अगर आप iPhone यूज करते हैं तो डाउनलोड कर सकते हैं।
Youtube Create Video Editing App यूज कैसे करें
यूट्यूब क्रिएट विडियो एडिटिंग ऐप यूट्यूब का विडियो एडिटिंग के लिए बनाया गया ऑफिशियल एप्लीकेशन है तो इसका इस्तेमाल करने के आपको अपने यूट्यूब चैनल के ईमेल आईडी से लॉगिन करना होगा या किसी दूसरे ईमेल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं। अगर यूट्यूब चैनल ईमेल आईडी से लॉगिन करते हैं तो डायरेक्ट विडियो यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।
Youtube Create वीडियो एडिटिंग ऐप फीचर्स क्या है ?
- सबसे पहले इसके खास फीचर्स की बात करें तो कोई Watermark नही हैं।
- VN Editors और Capcut विडियो एडिटिंग ऐप के जैसे 30+ से जायदा इफेक्ट मिलेगा।
- VN Editors और Capcut के अपेक्षा बहुत ही स्मूथ परफॉर्म कर रहा है
- इसमें Auto Caption जेनरेट करने का विकल्प दिया गया है जो की आज के विडियो एडिटिंग में बहुत जरूरी हैं।

- स्लो मोशन, कट, फिल्टर, कलर ग्रेडिंग जैसे अनेकों फीचर्स शामिल है।
- विडियो में म्यूजिक इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल फ्री है कोई कॉपीराइट का प्रॉब्लम नहीं होगा।
ऐसे कई अन्य खास फीचर्स को Youtube Create Video Editing App में शामिल किया गया है तो अगर आप एक अच्छे विडियो एडिटिंग ऐप के तलाश में है और Best YouTube Video Editing App खोज रहे हैं Best Reels Editing App खोज रहे थे तो आज ही गूगल प्ले स्टोर से YouTube Create ऐप डाउनलोड करें।