WordPress Mein Whatsapp Group Kaise Add Karen | वर्डप्रेस में व्हाट्सप्प और टेलीग्राम कैसे लगाए

A2 Beginer
5 Min Read

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको बतायेगे की वर्डप्रेस में व्हाट्सप्प और टेलीग्राम कैसे लगाए ( WordPress Mein Whatsapp Group Kaise Add Karen ) आप किस प्रकार से अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में Whatsapp Group और Telegram Group को शामिल कर सकते है ताकि आपको आपके वर्डप्रेस पर आने वाले यूजर आपके साथ व्हाट्सप्प और टेलीग्राम से जुड़ सके जिससे आपको कई तरफ से बेनिफिट मिलने वाला है तो इसके बारे में कम्पलीट जानकारी आज के इस पोस्ट में आपको देंगे।

WhatsApp Join Now
Telegram Group Join Now

वर्डप्रेस में व्हाट्सप्प और टेलीग्राम कैसे लगाए

आप अगर वर्डप्रेस या ब्लॉगर का इस्तेमाल करते है और जब आपके वर्डप्रेस साइट और ब्लॉगर साइट पर व्हाट्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप का इस्तेमाल करना जरुरी है तभी आपको आगे कभी भी वेबसाइट पर ट्रैफिक कम होने पर कमाई हो सकती है और आपका वेबसाइट आगे चलता रहेगा तो इसके लिए आपके सही से व्हाट्सप्प ग्रुप टेलीग्राम ग्रुप या फिर फेसबुक पेज का लिंक लगाना जरुरी है।

Wordpress Mein Whatsapp Group Kaise Add Karen

WordPress Mein Whatsapp Group Kaise Add Karen

वर्डप्रेस में किसी भी प्रकार का कस्टमाइज करने के लिए आप तो तरीके का इस्मेताल कर सकते है पहला जो की सबको पसंद है WordPress Plugin का इस्तेमाल करना हर कोई इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकता है और खाश करके वर्डप्रेस ऐसी फीचर्स के लिए जाना भी जाता है वही दूसरा तरीका है की कोडिंग का इस्तेमाल करके वेबसाइट में कोई बदलाव करना या कुछ भी नए डिज़ाइन तैयार करना तो आज हमको दूसरे तरीके का इस्तेमाल करना होगा।

Also Read : Best 7 Bloging Niches Ideas 2023 Full Explained in Hindi | टॉप 7 बेस्ट ब्लॉगिंग Niches हिन्दी में

WordPress में व्हाट्सएप बटन कैसे जोड़ूं?

अगर हम कोडिंग के बारे में बता रहे है तो अब आप परेशान मत हो जाओ की कोडिंग नहीं आती है कैसे करेंगे यह पर भी इंटरनेट पर आपको सब कुछ पहले से किया मिल जाता है इसके लिए कुछ करने की जरुरत नहीं केवल अपने व्हाट्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप लिंक लगाना है। इसके लिए आपको plugin को वर्डप्रेस में इस्टॉल करना होगा जिसका नाम Ad Inserter है शायद आपके वेबसाइट पर एडसेंस अप्रूवल है तो इसका इस्तेमाल आप एड्स लगाने में कर रहे होंगे।

Ad Inserter प्लगिन इनस्टॉल कैसे करे ?

आप अभी एडसेंस के लिए Ad Inserter का इस्तेमाल नहीं किया है यह एडसेंस अप्रूवल नहीं है तो कैसे इस्तेमाल कर सकते है बताते है सबसे पहले वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन करे और उसके बाद Plugin वाले सेक्शन में चले जाये और add new पर क्लिक करे सर्च करे Ad Inserter और उसको इनस्टॉल कर सकते है पहचान करने के लिए आपको निचे स्क्रीनशॉट देखने को मिल जायेगा

Ad Inserter Kaise Use Kare
  • सबसे पहले अब Ad Inserter को खोले
  • इसमें आपको 16 अलग अलग ब्लॉक देखने को मिलेगा।
  • इसी ब्लॉक में आपको व्हॉट्सएप्प ग्रुप का लिंक लगाना होगा।
  • Ad Inserter के इसी ब्लॉक में आपको एडसेंस का एड्स भी लगाया जाता है।

वर्डप्रेस में व्हाट्सप्प और टेलीग्राम लगाने का तरीका

वर्डप्रेस में व्हाट्सप्प और टेलीग्राम लगाने का तरीका जानने के आपको निचे के स्टेप को ध्यान से पढ़े और अब आपको एक कोड की जरुरत होगा जो की निचे आपको वह कोड मिल जायेगा उस कोड को आपको कॉपी उसके बाद यह स्टेप को फॉलो करना शुरू करे

  • कोड को कॉपी करने के बाद आपको Ad Inserter में जाना है
  • उसके बाद आपको कोई एक ब्लॉक ओपन कर लेना है।
  • 16 ब्लॉक में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते है हालाँकि सभी फ्री है
  • लेकिन आपको कभी बदलाव करने की जरुरत हो तो याद रखना जरुरी है
Wordpress Me WhatsApp Kaise Lagaye
  • कोड को पेस्ट कर दीजिये और Your Whatsapp Group Link के जगह अपना व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक को पेस्ट कर दीजिये
  • ठीक उसी प्रकार से निचे टेलीग्राम में भी कीजिये टेलीग्राम का लिंक पेस्ट कर दीजिये।
  • उसके बाद निचे पोस्ट में सेलेक्ट करे और after paragraph को सेलेक्ट करके सेव कीजिये
  • अब आपका व्हाट्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप वेबसाइट में लग जायेगा।

इस प्रकार से आप अपने वेबसाइट में व्हाट्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को शामिल कर सकते है उम्मीद करता हु की आपको WordPress Mein Whatsapp Group Kaise Add Karen , WordPress Mein Telegram Group Kaise Add Karen इसके बारे में जानकारी हो गयी होगी अगर आपको एक बार में समझ नहीं आता है तो दुबारा से पढ़े नहीं तो आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ कर सवाल कर सकते है।

Share this Article
Leave a comment