Whatsapp Par Ringtone Kaise Karen Lagaye ? व्हाट्सएप पर रिंगटोन कैसे लगाएं?

A2 Beginer
6 Min Read

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपकों Whatsapp Par Ringtone Kaise Karen Lagaye ? इसके बारे में जानकारी देने वाले है । अगर आप भी व्हाट्सएप पर कस्टम रिंगटोन को सेट करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपको Whatsapp Per Ringtone Kaise Set Kare ? इसके बारे मे कंपलीट जानकारी देगा तो आप पोस्ट को आखिरी तक ज़रूर पढ़ें चलिए शुरू करते है।

WhatsApp Join Now
Telegram Group Join Now

Whatsapp Par Ringtone Kaise Karen Lagaye ?

इंटरनेट पर अधिक व्हाट्सएप यूजर का सवाल यह Whatsapp Par Ringtone Kaise Karen Lagaye ? होता हैं क्योंकि एक रिंगटोन को बार बार सुनते सुनते बोर हो जाते है तो व्हाट्सएप के रिंगटोन बदलने के बारे में सोचते है लेकिन व्हाट्सएप में यह सेटिंग किस प्रकार से किया जाए उसके बारे में जानकारी प्रॉपर नही होता है व्हाट्सएप पर रिंगटोन सेट नही कर पाते है तो कोई नही आपका भाई आपको बताएगा की आप कैसे अपने व्हाट्सएप पर Ringtone सेट करना आसानी से सिख सकते है।

Whatsapp Par Ringtone Kaise Karen Lagaye

व्हाट्सएप पर रिंगटोन कैसे लगाएं?

व्हाट्सएप में कई सारे रिंगटोन पहले से भी उपलब्ध है और अन्य रिंगटोन भी व्हाट्सएप के अंदर उपलब्ध है अगर आप अपने व्हाट्सएप ( WhatsApp ) के अंदर कॉल आने पर कोई नया रिंगटोन सेट करना चाहते हैं , मैसेज आने पर कोई दूसरा नया रिंगटोन सेट करना चाहते हैं और इसके साथ ही आप चाहते हैं कि ग्रुप में जब भी कोई मैसेज आए तो दूसरा नया टोन बजे तो सभी सेटिंग आप आसानी से कर सकते हैं क्योंकि व्हाट्सएप के अंदर या सभी फीचर मिल जाता है तो चलिए हम एक-एक करके सभी के बारे में बताते हैं कि किस प्रकार से आप अपने कॉल पर मैसेज पर ग्रुप मैसेज पर व्हाट्सएप में रिंगटोन को ( Whatsapp Ringtone ) सेट कर सकते हैं।

WhatsApp Massage पर रिंगटोन लगाने का तरीका

अगर आपको कोई भी दोस्त मैसेज करता है उसे पर अलग-अलग रिंगटोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो किस प्रकार से व्हाट्सएप में कर सकते हैं इसके बारे में जानते हैं और इसके साथ एक रिंगटोन सभी दोस्तो के मैसेज पर लगाना चाहते है तो कैसे लगा सकते है जानते हैं।

  • सबसे पहले व्हाट्सएप खोले और सैटिंग में चले जाएं।
  • उसके बाद Notification पर क्लिक कीजिए और मैसेज पर क्लीक करें।
  • यहां से आप कोई रिंगटोन सिलेक्ट करे जिससे हर एक आने वाले दोस्तो के नंबर पर एक जैसे रिंगटोन सेट हो जायेगा।
Whatsapp Par Ringtone Kaise Karen Lagaye
  • अगर अलग अलग सेट करना चाहते हैं तो उस यूजर का Profile खोले और निचे कस्टम रिंगटोन पर क्लिक करें और व्हाट्सएप रिंगटोन को सेट करें। ।

Whatsapp Group पर Ringtone लगाने का तरीका

अगर आप अपने व्हाट्सएप में कई सारे ग्रुप का इस्तेमाल करते हैं तो आप हर एक ग्रुप में अलग-अलग रिंगटोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं Whatsapp Group में आसानी से रिंगटोन को सेट करने के लिए नीचे के स्टेप को पढ़िए ।

  • सबसे पहले us Whatsapp Group को खोले।
  • अब प्रोफाइल उसके अबाउट सेक्शन में चले जाए ।
  • जहा आपको कस्टम रिंगटोन सेट करने का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए।
  • उसके बाद आपको कस्टम रिंगटोन को सेट कर लेना है ।

इसे भी पढ़े : Vivo और Oppo को टक्कर दे रहा है Realme का यह सस्ता स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स और कीमत !

Whatsapp Call Ringtone सेट करने का तरीका

व्हाट्सएप पर अगर आपको कॉल आते हैं तो अगर आप हर एक कॉल पर अलग-अलग रिंगटोन सेट करना चाहते हैं तो जिस प्रकार से मैसेज में रिंगटोन सेट करने के तरीके के बारे में मैंने आपको बताया ठीक उसी तरीके से आप कॉल रिंगटोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और आसानी से अपने मल्टीपल कॉल्स को अलग-अलग रिंगटोन में सेट कर सकते हैं और सभी कॉल्स पर एक साथ रिंगटोन किस प्रकार से लगा सकते हैं इसके बारे में बता देता हूं।

  • सबसे पहले व्हाट्सएप को खोले और सेटिंग में चले जाएं।
  • उसके बाद आपको नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है
  • निचे आपको Call का विकल्प देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए।
  • उसके बाद आपकों रिंगटोन सेट करने का विकल्प का आएगा सेट कर सकते है ।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि व्हाट्सएप पर रिंगटोन कैसे सेट कर सकते है ( Whatsapp Par Ringtone Kaise Karen Lagaye ) इसके बारे में बताया है व्हाट्सएप मैसेज पर , कॉल पर और ग्रुप सभी पर बताया है उम्मीद करता हु आपको जानकारी पसंद आई होगी तो आप पोस्ट को शेयर कर देना और भी ऐसे टेक्नोलोजी से जुड़ी टिप्स ट्रिक के लिए आप दुबारा A2 Beginer पर विजिट कर सकते है ।

Share this Article
Leave a comment