भारत के मार्केट में TVS Apache RTR 310 ने मचाया सनसनी, कीमत और शानदार फिचर्स के साथ हुआ लांच

A2 Beginer
4 Min Read

TVS Apache RTR 310 : टीवीएसएस मोटर साइकिल निर्माता कंपनी ने एक बार फिर से अपने नए टीवीएस मोटर साइकिल का नया संस्करण मार्केट में उतारा है उसके बाद टीवीएस मोटर साईकिल पसंद करने वालो की ध्यान TVS Apache RTR 310 ने अपने ओर आकर्षित कर लिया है टीवीएस ने नए सेगमेंट को लांच करते समय इसमें खास फिचर्स पावरफुल इंजन को शामिल किया है जिसके बारे में अगर आप जानते है तो आप इस TVS Apache RTR 310 के संस्करण खरीदने के लिए बेकाबू हो जायेगे तो अब आपको इसके दमदार फिचर्स के बारे में बताते है ।

WhatsApp Join Now
Telegram Group Join Now

TVS Apache RTR 310 दमदार फिचर्स के बारे

टीवीएस मोटर साईकिल निर्माता भारतीय कम्पनी ने हाल में ही नए स्टाइलिश लुक में TVS Apache RTR 310 को भारतीय मार्केट में उतार कर मार्केट को गरम कर दिया है । इसके नए संकरण में आपको मल्टीपल कलर वेरिएंट के साथ स्मार्ट फिचर्स डिस्क ब्रेक, डिजीटल टेक डेस्क शामिल किया गया है। दमदार प्रदर्शन के साथ फीचर्स को भी इंप्रूव किया है जिसमे आपको 310 सीसी इंजन के साथ डिस्क ब्रेक और लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है

TVS Apache RTR 310

आरटीआर 310 में बेहतरीन फुल डिजीटल टेक डेस्क में आपको स्पीडोमीटर, गियर पोजिशन, सर्विस इंडिकेटर, साइड इंडिकेटर दिया गया है इसके बावजूद आपको डिजीटल डेस्क में ने ब्लूटुथ कनेक्टिविटी, कॉल रिसीव, एसएमएस नोटिफिकेशन, इमेल नोटिफिकेशन जैसे अन्य कई फीचर्स को टीवीएस ने नए संस्करण में आरटीआर 310 में शामिल किया है ।

TVS Apache RTR 310 पॉवरफुल इंजन के बारे में

टीवीएस मोटर साईकिल ने अपने संस्करण को मार्केट में उतरने से पहले ही अपडेट किया था की नए TVS Apache मॉडल में पॉवरफुल इंजन को शामिल किया जाएगा तो इसमें आपको 310 सीसी पॉवरफुल इंजन को दिया गया है और सिंगल सिलेंडर लिक्विड कोल्ड इंजन मिलता है । आरटीआर 310 में 9,700 आरपीएम जो की 35bhp पावर को जेनरेट करता है और 6, 650आरपीएम 25.2पिक टर्न जेनरेट करता है । राइडिंग के लिए यह स्लीपर एंड असिसिएंट क्लच को मोडिफाई करके लगाया गया है टॉप स्पीड आरटीआर 310 का 150 किलोमीटर प्रति घंटा मापा गया गया ।

TVS Apache RTR 310 कीमत के बारे में

TVS Apache के इस नए मोडिफाई मॉडल के संस्करण के कीमत के बारे में बात करे तो अलग अलग कीमत हो सकता है क्योंकि इसमें आपकों दो अलग अलग कलर वेरिएंट और सेगमेंट वेरिएंट को लांच किया गया है तो आपको इसके कीमत चौका भी सकता है। TVS Apache RTR 310 के एक वेरिएंट में आपको आगे और पीछे दोनो साइड बेस्ट डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया

तो इसका कीमत अलग हो सकता ही । इसके पहले वेरिएंट TVS Apache RTR 310 आर्सेनल ब्लैक जिसकी कीमत एक्स शोरूम में 2.58 लाख रुपए है जबकि TVS Apache RTR 310 आर्सेनल ब्लैक विदाउट क्विकस्पाइटर जिसकी कीमत 2.7 लाख कीमत में मिलता है।

Also Read : बंपर ऑफ़र Vivo Y56 5G पर मिल रहा है ₹5000 तक का डिस्काउंट , फीचर्स से दे रहा है Oppo Sumsung और realme को टक्कर ! 

Share this Article
Leave a comment