Tecno Phantom V Flip 5G : भारत के मार्केट में कदम रख दिया है Tecno Phantom V Flip 5G लुक देख हो जायेगे दीवाने, कम कीमत मे 32 MP कैमरा के साथ भारतीय टेक मार्केट में एक बार फिर से Techno ने नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है Tecno Phantom V Flip 5G यह स्मार्टफोन बहुत ही फैंसी स्टाइलिश लुक में मार्केट में नजर आया है 5000 mAh की बैटरी 45W चार्जर है तो आपको Techno का स्मार्टफोन पसंद है या लेने के बारे में सोच रहे है तो Tecno Phantom V Flip 5G के बारे में बताते हैं।
Tecno Phantom V Flip Camera क्वालिटी के बारे में
टेक्नो के नए स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी के बारे में चर्चा की जाए तो इसमें काफी ज्यादा बेहतर फीचर्स देखने को मिलता है आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 25mm वाइड के साथ दिया गया है उसके बाद 13MP अल्ट्रावाइड मिल जाएगा और एलईडी फ्लैश पैनोरमा और एचडीआर मोड़ शामिल है तो फोटोग्राफी के लिए भी काफ़ी बेहतरीन है फ्रंट कैमरा में 32MP पिक्सल का मिल जाएगा फुल एचडी गुणवत्ता 30fps विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Tecno Phantom V Flip 5G मैमोरी कैपसिटी के बारे में
अब आपको टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी के मैमोरी स्टोरेज क्षमता के बारे में बताते है टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी में आपको 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता दिया गया है हालंकि टेक्नो ने मैमोरी कार्ड स्लॉट स्पोर्ट नही दिया है लेकिन जल्द ही आपको इसके 8 जीबी रैम 128जीबी स्टोरेज में भी उपलब्ध होने की खबर है।
Tecno Phantom V Flip 5G नेटवर्क और प्रेसेसर
टेक्नो का यह स्मार्टफोन GSM / HSPA / LTE और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है भारत में भी अच्छे से सपोर्ट करेगा। बहुत ही अच्छा वेट है टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी का है जो की 190g है इसमें भी आपको ड्यूल नैनो सिम कार्ड स्पोर्ट मिल जाएगा एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के एंड्रॉयड 13 वर्जन और HIOS 13.5 पर आधारित है। काफी अच्छा प्रेसेसर ऑक्टा कोर का इस्तेमाल किया गया है। मीडियाटेक डिसिनिटी 8050 इस्तेमाल हुआ है।
यह भी पढ़े : मात्र 10 हजार में ले जाओ 64MP कैमरा वाला Realme स्मार्टफोन
टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी डिस्प्ले के बारे में
टेक्नो की स्मार्टफोन जब भी मार्केट में लॉन्च किए जाते हैं तो उसके डिस्प्ले काफी बड़ा होता है Tecno Phantom V Flip जो की एक अनफोल्डेड और फोल्डेड स्मार्टफोन है तो इसमें तो ऐसे भी अच्छी गुणवत्ता डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी में आपको 6.9 इंच का कवर डिस्पले देखने को मिल जाएगा जो की एमोलेड डिस्प्ले है और बेहतरीन पिक्सल के साथ आता है।
Tecno Phantom V Flip 5G Price in India
Tecno Phantom V Flip की कीमत आपको 39,999 रुपए से शुरु होने की उम्मीद है टेक्नो के नए संस्करण वेरिएंट 8GB रैम के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज की शुरुआती कीमत 42,999 रुपया होने वाला है इसकी प्रकार से वेरिएंट के अनुसार कीमत अलग भी हो सकता है Tecno Phantom V Flip 5G को भारतीय टेक मार्केट में 22 सितंबर को लांच किया गया है।
इसे भी पढ़ें : मार्केट में तहलका मचाने आ गया Oppo का नया स्मार्टफोन 86W चार्जर DSLR जैसे कैमरा क्वालिटी के साथ , Realme के उड़ गए होश