iPhone लेने से पहले Realme के इस मॉडल को ज़रूर देखें iPhone को लेना भूल जायेगे , जानिए कैमेरा क्वॉलिटी और कीमत के बारे में

A2 Beginer
4 Min Read
Realme C35 Smartphone

Realme ने स्मार्टफोन मार्केट में नया मॉडल के रूप में Realme C35 को लांच करके iPhone के मार्केट को गिराया है क्योंकि Realme इस C संस्करण के नया सीरिज को लांच कर दिया है जिसके दमदार फिचर्स और स्टाइलिश लुक iPhone को टक्कर देता है Realme का यह धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होते 2 लाख से अधिक एडवांस बुकिंग हुआ था अगर आपको Realme का कोई फोन लेना है तो एक बार Realme C35 के ओर ज़रूर देखे हम आपको Realme C35 Price , Realme C35 Specifications के बारे में बताते है।

WhatsApp Join Now
Telegram Group Join Now

Realme C35 मेमोरी स्टोरेज कितना है ?

अगर आपको Realme C सीरीज पसंद है तो यह काफी अच्छा मौका है आपको Realme जरूर लेना चाहिए इसके मेमोरी स्टोरेज की क्षमता की बात करे तो आपको 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज , 6GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज , 4GB RAM के साथ 128GB और इसके दूसरे वेरिएंट में आपको 6GB RAM में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

Realme C35

Realme C35 कीमत क्या है ?

Realme C35 के कीमत अलग अलग वेरिएंट में अनुसार है Realme ने मार्केट में लांच किया तो दो कलर वेरिएंट में उतरा और कीमत में फर्क देखने को मिला था इसके कीमत की शुरुआत 12999 रूपये से होता है Realme C35 अन्य मॉडल की कीमत उसके मेमोरी स्टोरेज के अनुसार मिल जायेगा मेमोरी स्टोरी के अनुसार आपको कई वेरिएंट Realme C35 के मिल जायेगा।

Realme C35 कैमरा फीचर्स क्या है ?

Realme स्मार्टफोन मार्केट में अपने यूजर के हमेसा अच्छा क्वालिटी का कैमरा देता है जिसके कैमरा फुल एचडी क्वालिटी पिक्चर्स कैप्चर करते है Realme C35 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है बिलकुल iphone के स्टाइल में जिससे इस फ़ोन का लुक पूरा iphone जैसे है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा f/1.8, 26mm ( वाइड ) शामिल है दूसरा 2MP माइक्रो कैमरा और तीसरा 0.3 MP f/2.8, (depth ) है फ्रंट में आपको 8MP सेल्फी कैमरा है LED फ़्लैश , HDR, पैनोरमा जैसे फीचर्स भी उपलब्ध है।

Realme C35 डिस्प्ले और परफॉर्मेस के बारे में

Realme C35 बड़ा डिस्प्ले में आपको देखने को मिलेगा जो IPS LCD डिस्प्ले है 6.6 इंच का है स्क्रीन पटोटेक्शन के लिए इसमें पांडा ग्लास मिल जायेगा इसके परफॉर्मेस के बात करे तो Android 11, Realme UI 2.0 वर्जन पर लांच किया गया है चिपसेट में Unisoc Tiger T616 का इस्तेमाल किया गया है CPU में ओक्टा कोर Cortex-A75 और 6×1.8 GHz के Cortex-A55 उपयोग किया गया है।

Realme C35 बैटरी और अन्य फीचर्स के बारे में

मल्टीपल कलर वेरिएंट में आपको Realme C35 जो की 4G स्मार्टफोन है आपको मिलेगा ड्यूल नैनो सिम कार्ड सुविधा है साइड फिंगरप्रिंट है और इसके USB Type-C 2.0 OTG दिया गया है बैटरी क्षमता की बात करे तो आपको 5000 mAh की बैटरी देखने को नॉन रिमूव है इसके साथ 18W चार्जर स्पोर्ट दिया जाता है।

Share this Article
Leave a comment