32 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा वाला Oppo Reno 10 Pro हुआ लांच, प्राइमरी कैमरा में भी 50MP और 32MP है शामिल, जानिए क्या होगा कीमत

A2 Beginer
4 Min Read

Oppo Reno 10 Pro 5G Smartphone : 32 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा वाला Oppo Reno 10 Pro हुआ लांच, प्राइमरी कैमरा में भी 50MP और 32MP है शामिल, जानिए क्या होगा कीमत Oppo ने टेक मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 10 प्रो 5जी को लांच करके एक बार फ़िर से मार्केट को गरम किया है क्योंकि ओप्पो रेनो 10 प्रो 5जी खास फीचर्स, पॉवरफुल बैटरी और इसमें सबसे बड़ी विशेषता की आपको फ्रंट कैमरा में 32 मेगापिक्सल दिया गया है जो की 30fps पर रिकॉर्डिंग कर सकता है।

WhatsApp Join Now
Telegram Group Join Now

Oppo Reno 10 Pro 5G में 32 मैगापिक्सल सेल्फी कैमरा

Oppo ने मार्केट में अब अपना Reno के नए संस्करण Oppo Reno 10 Pro 5G को लांच कर दिया है यह स्मार्टफोन 20 सितंबर 2023 को लांच किया है । जिसमे आपको 50MP ( वाइड ) प्राइमरी कैमरा + 32MP जिसमे टेलीफोटो ऑप्टिकल जूम भी शामिल है उसके बाद 8MP का अल्ट्रावाइड दिया गया है फ्रंट कैमरा की बात किया जाए तो आपको 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Oppo Reno 10 Pro 5G

Oppo Reno 10 Pro 5G बैटरी के बारे में

ओप्पो ने इतना पॉवरफुल बैटरी बैकअप के साथ में मार्केट में उतारा है की Oppo के यूजर किसी भी हालत में ओप्पो रेनो 10 प्रो को नहीं भूल पाएंगे इसके Li Pi 4600mAh की बैटरी 80W सुपरफास्ट चार्जर के चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है जिससे आप ओप्पो रेनो 10 प्रो को केवल 25 मिनट मे 90 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते है। इसकी बैटरी नॉन रिमूवर है।

Oppo Reno 10 Pro 5G कीमत के बारे में

Oppo Reno 10 प्रो की कीमत 39,999 रुपया है इसके कीमत अधिक होने का कारण मैमोरी स्टोरेज क्षमता अधिक है और प्रोसेसर इसमें बहुत ही पावरफुल लगाया गया है जैसे की Android 13, ColorOS 13.1 वर्जन पर आधारित है चिपसेट क्वॉलकॉम SM7325 और स्नैपड्रेगन 778G 5G (6 nm) है जबकि इसके सीपीयू की बात करें तो ऑक्टा कोर (1×2.4 GHz कॉर्टेक्स -A78 & 3×2.2 GHz कॉर्टेक्स -A78 & 4×1.9 GHz कॉर्टेक्स -A55) का इस्तेमाल किया गया है।

इसे भी पढ़ें : लड़कियों की पहली पसंद है Oppo का Oppo A17 इतना स्लिम है की कही रख ले पता नहीं चलेगा देखे दमदार फीचर्स और कीमत

Oppo Reno 10 Pro 5G डिस्पले के बारे में

अब आपको आपके मन पसंदीदा स्मार्टफोन जिसने मार्केट में तेजी से सनसनी मचा दिया है उसके डिस्प्ले के बारे में आपको बताते हैं जिसमे आपको 1B कलर्स 120Hz रिफ्रेंस रेट एमोलेड डिसप्ले दिया गया है 6.7 इंच का डिस्प्ले आपको फुल एचडी गुणवत्ता के साथ देखने को मिलेगा जोकि 1080 x 2412 पिक्सेल है यह बहुत ही बेहतरीन माना जाता है ।

ओप्पो रेनो 10 प्रो 5जी के मैमोरी क्षमता और अन्य फिचर्स

ओप्पो रेनो 10 प्रो की मैमोरी स्टोरेज क्षमता में आपको अभी एक वेरिएंट देखने को मिलेगा जोकि 12GB रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता दिया गया है हालंकि इसमें आपको मैमोरी स्लॉट नही देखने को मिलेगा जल्द ही मार्केट में Oppo इसके अन्य संस्करण भी मार्केट में लांच किया जाएगा ।

इसे भी पढ़े : मार्केट में तहलका मचाने आ गया Oppo का नया स्मार्टफोन 86W चार्जर DSLR जैसे कैमरा क्वालिटी के साथ , Realme के उड़ गए होश

Share this Article
Leave a comment