Motorola Edge 40 Eeo : Motorola ने मार्केट में लॉन्च किया P OLED डिस्पले स्मार्टफोन जिसमे मिलेगा 50MP कैमरा देखें कीमत

A2 Beginer
4 Min Read
Motorola Edge 40 Eeo Price In India

Motorola Edge 40 Eeo : Motorola ने मार्केट में लॉन्च किया P OLED डिस्पले स्मार्टफोन जिसमे मिलेगा 50MP कैमरा देखें कीमत , मोटोरोला स्मार्टफोन जो अपने स्टाइलिश स्मार्टफोन के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है ऐसे में मार्केट में मोटोरोला ने Motorola Edge 40 Eeo लांच कर दिया है। 

WhatsApp Join Now
Telegram Group Join Now

जिसमे आपको P – OLED Display दिया गया है जिसमे आपको 144hz रिफ्रेंस रेट दिया गया है जो मोटोरोला ने अपने नए सेगमेंट में भारत के यूजर दिया गया है। यह मोटोरोला का 5G स्मार्टफोन है अब आपको विस्तार से Motorola Edge 40 Eeo Price के साथ इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं।

Motorola Edge 40 Eeo Display Type

मोटोरोला ने मार्केट में इस बार बिल्कुल सबसे अलग डिस्पले स्क्रीन को शामिल किया है जिसमे आपको P – OLED डिस्पले दिया गया है मोटोरोला ने सबसे पॉवरफुल रिफ्रेंस रेट 144hz का दिया गया है और 1 बिलियन कलर कॉम्बिनेशन के साथ 1300 Nits दिया जाता है डिस्प्ले स्क्रीन साइज का बात करे तो 6.55 इंच का डिस्प्ले है इसमें आपको कर्निंग गोरिला ग्लास 5 स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए दिया गया हैं। 

Motorola Edge 40 Eeo Price In India
Motorola Edge 40 Eeo

Motorola Edge 40 Eeo Camera Quality

अब आपको मोटोरोला के आने वाले नए स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी के बारे में बताते है जिसमे आपको ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमे आपको 50 मेगापिक्सेल कैमरा है जिसमे आपको वाइड एंगल और मल्टी डायरेक्शन है PDAF, OIS फीचर्स को शामिल किया है और 4K Video Recording क्षमता है और 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिलता है जिसमे HDR Mode, Panorama Mode देखने को मिलेगा 

इसे भी पढ़े : Realme का गर्मी निकलने आ गया Oppo का धांशु स्मार्टफोन, 50 मेगापिक्सेल और पोर्टेट मोड के आगे फेल हुआ DSLR , कीमत तो देखलो 

Motorola Edge 40 Eeo Memory Storage

मोटरोला स्मार्टफोन की मेमोरी स्टोरेज भी काफी ज्यादा बेहतरीन देखने को मिलती हालांकि इसमें अलग से मेमोरी कार्ड लगाने का कैपेसिटी नहीं है लेकिन इसमें आपको 8GB रैम के साथ में 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है जो की काफी बेहतर है इसके बाद दूसरी वेरिएंट में 12GB रैम के साथ में 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। 

इसे भी पढ़े : Realme का गर्मी निकलने आ गया Oppo का धांशु स्मार्टफोन, 50 मेगापिक्सेल और पोर्टेट मोड के आगे फेल हुआ DSLR , कीमत तो देखलो 

Motorola Edge 40 Eeo Battery Capacity 

मोटरोला हर एक स्मार्टफोन में काफी बेहतरीन जबरदस्त पावर वाला बैटरी शामिल कर रहा है क्योंकि मार्केट में जितने स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है अपने स्मार्टफोन में पावरफुल बैटरी का उपयोग कर रहे हैं तो कंपटीशन देने के लिए Motorola ने अपने यूजर्स के लिए काफी बेहतरीन बैटरी देना शुरू किया है जिसमें आपको 5000 mAh के बैटरी देखने को मिल जाता है इसके साथ ही आपको यूएसबी एडेप्टर और 68W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है । 

Motorola Edge 40 Eeo Price In India

भारत के मार्केट में हाल में ही मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Eeo को लांच किया है जिसकी कई सारी वेरिएंट सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है मोटरोला के नए स्मार्टफोन जिसकी मेमोरी स्टोरेज क्षमता 12GB राम 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है उसकी कीमत 34,999 / रूपए देखा गया है यह मोटरोला का टॉप मॉडल स्मार्टफोन है। 

A2 Beginer मतलब सबसे तेज खबर अब आप तक – हम आपके लिए टेक्नॉलजी , मनोरजन, खेल कूद , बिजनेस और अन्य ताजा खबर हिंदी में सबसे पहले देते है तो अभी ज्वाइन कीजिये व्हाट्सप्प ग्रुप पाइये ताजा खबर सबसे पहले और समय से धन्यवाद !

संबंधित खबरें : 

Share this Article
Leave a comment