Infinix note 30 pro : अब मार्केट में खलबली मचाने आया गया Infinix का महाबली जानिए दमदार फीचर्स और कीमत जी है दोस्तों अब Realme और Oppo के बाद टेक मार्केट में Infinix मोबाइल कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix note 30 pro को मार्केट में उतार कर Realme और Oppo के नींद उड़ा दिया है अब Infinix भी भारतीय टेक मार्केट में अपनी पहचान अपने दमदार फीचर्स और पॉवरफुल कैमरा क्वालिटी देकर बना रहा है आपको अगर कोई Infinix स्मार्टफोन पसंद है तो आपको Infinix note 30 pro के बारे में बताते है।
Infinix note 30 pro कैमरा के बारे में
Infinix भी अपने स्मार्टफोन में अब तेजी से सुधार कर रहा है और यूजर के लिए बेहतर स्मार्टफोन देने का कोशिश कर रहा है अब एक बार फिर मार्केट में Infinix note 30 pro को लाया है जिसमे आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमे प्राइमरी कैमरा 108 MP + 2 MP + 0.08 MP का ट्रीपल कैमरा सेटअप मिल जायेगा इसके सेल्फी कैमरा में आपको हाई गुणवत्ता में 16 MP मिल जायेगा

Infinix note 30 pro डिस्पले के बारे में
Infinix note 30 pro के डिस्प्ले की बात करे तो आपको 120 रेफरेंस रेट मिलेगा डिस्प्ले का प्रकार AMOLED होगा और स्क्रीन की साइज 6.78 inches (17.22 cm) में मिलेगा और रेसोलुशन की बात की जाये तो आपको 1080 x 2460 pixels में देखने को मिलेगा और इसके बॉडी का फ्रेम प्रीमियम होने वाला है और आपको इसमें साइड फिंगर प्रिंट भी जायेगा।
Infinix note 30 pro मेमोरी स्टोरेज के बारे में
इस बार Infinix ने अपने लांच होने वाले नए स्मार्टफोन Infinix note 30 pro में दो वेरिएंट को मार्केट में लांच करेगा जो पहला वेरिएंट आपको 8GB के साथ 128GB देखने को मिलेगा अभी दूसरे वेरिएंट के बारे में कन्फर्म अपडेट नहीं अपडेट प्राप्त हो रहा है दूसरे वेरिएंट में 8GB के साथ में आपको 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है
Infinix note 30 pro बैटरी और कनेक्टिविटी के बारे में
Infinix ने इस बार नए स्मार्टफोन में बेहतरीन पावरफुल बैटरी बैकअप दिया है इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिलेगा और 67 वाल्ट का चार्जर स्पोर्ट मिलेगा इसके साथ ही कंपनी का दावा है की 30 मिनट में 75 प्रतिशत सुपरफास्ट चार्जर सपोर्ट चार्ज कर देगा Infinix note 30 pro नेटवर्क की बात की जाये तो आपको इसमें 5G मिल जायेगा हालाँकि यह 4G पर आधारित है।
Infinix note 30 pro कीमत क्या है ?
Infinix note 30 pro के कीमत 12999 रूपये से शुरुआत भारत में होने की उम्मीद है यह वेरिएंट के अनुसार अलग अलग भी हो सकता है
Infinix note 30 pro लांच कब होगा ?
Infinix note 30 pro भारत में 23 सितम्बर 2023 को लांच किया जायेगा