नमस्कार आप भी अपने How to get 1000 followers on Instagram इसके बारे में जरूर सोचा होगा लेकिन क्या आपके सवाल का जवाब मिला अगर आपके सवाल का जवाब नहीं मिला तो कोई बात नहीं हम आपको Instagram Followers Kaise Increase Karen? इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए 2023 इसके बारे में कम्पलीट बताने वाले है।
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ने के टॉप सीक्रेट ट्रिक साझा आपके साथ करेगे जिनको आप अपने Instagram Page पर अप्लाई करते हैं तो आपके रोज बढ़ेंगे 200 से 300 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स जिसको अगर आप लगातार फॉलो करते है तो आपको 1000 फोल्लोवेर्स बहुत जल्द प्राप्त कर सकते है तो चलिए शुरू करते है।

बहुत सारे इंटरनेट पर जानकारी आपको मिलेगी जहां पर फॉलोअर बढ़ाने के बिल्कुल ही गलत तरीके बताए जाते हैं अगर आप उन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो आपका Instagram अकाउंट बंद भी हो सकता है। इंस्टाग्राम फॉलोअर गलत तरीके से Increase करेंगे तो आपको इंस्टाग्राम की तरफ से एक ईमेल मिल जाएगा या तो अब आपके इंस्टाग्राम के होम पेज पर Your Account Blocked या फिर Account Permanent Suspended आ जायेगा और ऐसे फॉलोवर्स लाखो होने के बाद भी आपको कोई बेनिफिट नहीं होता है।
मैने अपने कैसे Instagram पेज पर रोज के 200 से 300 फॉलोअर्स Organic तरीके से बढ़ता हूं। मैं बिल्कुल आसान तरीका आपको बताऊंगा जिनसे आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर को बढ़ा सकते हैं बिना किसी एप्लीकेशन और किसी वेबसाइट के सहायता से तो आप आसानी से समझ सकते हैं यह जानकारी पूरा हिंदी में है आखरी तक जरूर पढ़ना।
इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने के तरीके क्या है?
जब भी एक नया Instagram अकाउंट्स बनाते हैं हम चाहते हैं कि हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर बहुत तेजी से फॉलोअर्स बढ़े क्योंकि हम कही न कही अपने पोस्ट पर ज्यादा लाइक शेयर और Comment देखना चाहते हैं। अपना एक भौकाल बनना चाहते हैं ( मैने भी शुरुआत में किया हैं भौकाल बनाने के लिए कोई न ऐसा आज सभी लोग करते हैं ) कई लोग है जो फेमस होने और Instagram से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानकर पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं। Instagram से पैसे कमाने के बारे में जानकारी भी हम आपके लिए लिखे हैं ।
कभी कभी तो इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में हमारे Instagram सस्पेंड भी हो जाता है इस बात का ध्यान जरूर रखें इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स फॉलोवर्स बढ़ने के कई तरीके हैं जो कुछ सही और तो कुछ गलत है लेकीन आप रोज के 200 से 300 फॉलोअर्स बढ़ाने में सफल हो जायेगे। तो चलिए जानते हैं Instagram Followers बढ़ाने के लिए क्या क्या करना चाहिए।
Also Read : Best 7 Bloging Niches Ideas 2023 Full Explained in Hindi | टॉप 7 बेस्ट ब्लॉगिंग Niches हिन्दी में
How to get 1000 followers on Instagram
Instagram पर फॉलोअर बढ़ाने के तभी फायदे होगे जब वह सभी फॉलोअर्स एक्टिव हो । किसी के 10 हजार Inactive फॉलोअर्स रहेंगे तो उस पेज का कोई फ़ायदा नहीं होगा वहीं अगर 1 हज़ार फॉलोवर्स है तो आपको काफी फायदा होगा इसलिए आपको Original Methods के बारे में जानकारी देते हैं जिसने आप ऑर्गेनिक फॉलोवर्स बढ़ा सकते हो।
Instagram प्रोफाइल को Bussines एकाउंट में बनाए
जब नए प्रोफाइल बनाते हैं तो अब Personal Profile क्रिएट करते हैं लेकिन आपको बिजनेस प्रोफाइल बनाने चहिए जहा आपको फीचर्स अधिक मिलेगे और पैसे कमाने के लिए आपको बिजनेस प्रोफाइल हो बनना होता है। आप अपने प्रोफाइल को Private भी कभी न करें। ऐसे जब कोई यूजर आता है प्रोफाइल पर तो प्राइवेट Profile देखने के बाद चला जायेगा क्योंकि Private में कोई पोस्ट विडियो रील उसको दिखाए नही देगा। इस वजह से कोई आपको Follow नहीं करेगा क्योंकि उसको आपके पेज पर कुछ नही मिला। अगर आप प्रोफाइल पब्लिक रहेगी पोस्ट, विडियो और रील दिखाए देगा तो उसको कॉन्टेंट पसन्द आने पर फॉलो कर सकता हैं।
यूनिक आईडी नाम का चुनाव करें
जब भी कोई Instagram Accounts बनाए तो एक यूनिक नाम ( User Id ) बनाए ताकी लोग आसनी से याद कर सके और कभी सर्च करते है तो आईडी सरलता से सर्च में आ जाए । एक बार नाम बनाने के बाद आपकों यूजर आईडी में बार बार बदलवा नही करना चाहिए इससे आपके फॉलोवर्स नही बढ़ेंगे क्योंकि आपका यूजर आईडी Instagram Algorithm के माध्यम से दूसरे यूजर को Suggest नही करेगा।
Also Read : Call Details Kaise Nikale | किसी की Call Details कैसे निकले ?
सही Category का चुनाव करें
Chose Right Category For Grow Instagram अगर आप पर्सनल पेज बनाना चाहते हैं तो बिजनेस अकाउंट में पर्सनल ब्लॉग को सेलेक्ट करें । इसके साथ ही आप अपने इंस्टाग्राम पर कौन सी कैटेगरी में वीडियो फोटो और Reels बना रहे हैं उसके अनुसार भी आप अपने पेज की एक सही Category को चुनाव करें जिससे आपको कैटेगरी के अनुसार Instagram एक्टिव फॉलोअर्स मिलेंगे। Instagram पर आपको कई Category मिलेगा जैसे Entertenment, Peraonal Blog, Blogger, Technology, Education, Beauty और कई सारे श्रेणी उपलब्ध है।
इंस्टाग्राम पेज पर Post Story डालें
बहुत से लोगों को आपने देखे होंगे कि इंस्टाग्राम पर दो चार तो पोस्ट डालने के बाद सोचते हैं कि हमारे फॉलोवर्स बढ़ नहीं रहे हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए । Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपने पेज पर रोज Post डालना चाहिए। पोस्ट में लोगो को टैग ज़रूर करें इससे उन लोगो को आपके बारे में पता चलेगा और Instagram Likes और Instagram फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे। अपने यूजर के साथ कनेक्ट होकर कर आपको अपना चाहिए उनके साथ मस्ती मजाक उनसे सवाल करें और उनके सवाल का जवाब देते रहें।
इंस्टाग्राम स्टोरी कभी फीचर होता है आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए स्टोरी में आप Poll डाले ,Ask Me Questions डाले जिससे नए यूजर को आपके प्रोफाइल में Trust दिखेगा और फॉलोअर्स बढ़ेंगे। नए लोगो के पोस्ट जब आपको आपके Category के अनुसार दिखे तो स्टोरी मेंशन करे उनको आईडी भी मेंशन करे ताकी उस यूजर को पता चल सके तब वह उस Story को अपने स्टोरी में डालेगा तो आपकों बिलकुल एक्टिव फॉलोअर्स मिलेंगे।
नए नए पोस्ट विडियो रील के कॉमेंट में जाकर उनके कम से कम 20 लोगों को उनके मैसेज के अनुसार रिप्लाई करें उनका कोई सवाल है तो आपको आंसर करना है। इस तरीके से Active Followers मिलेंगे आपका पेज Engengment बढ़ेगा।
डेली Reels बनाएं Create Reels
इंस्टाग्राम Reels एक नया फीचर है और आपको अपने पेज के कैटेगरी के अनुसार इंस्टाग्राम पर पांच से सात Reels जरूर बनाने चाहिए । Reels बनाने के लिए नए-नए ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल करें नए-नए ट्रेंस एडिटिंग का इस्तेमाल करें ।
सभी लोग आज Short Video देखना चाहते हैं ऐसे में Instagram Reels पर काफी यूजर हर समय एक्टिव होते है अपने रील को सही तरीके से पब्लिक करे। हर एक Reels में Trending Hastag और म्यूजिक जरूर इस्तेमाल करें।
लोग एक दिन में Reels के माध्यम से 10 हजार फॉलोअर्स भी बढ़ा रहे हैं अगर आप Regular इंस्टाग्राम पर 5 – 7 रील एक महिने सही Hastag, Trending Music और नए ट्रेंड के अनुसार डालते हैं तो आपके एक महिने में 10 हजार फॉलोअर्स तो हो ही जायेगा।
बेस्ट हैसटैग खोजे इस्तेमाल करे
अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो और Reels डालने के लिए एक सही ट्रेंडिंग #Hastag का जरूर इस्तेमाल करें। हर एक पोस्ट में आपकों 5 – 6 से अधिक Hastag का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। Instagram अपने Born On Creator के लिए यह बताता है। आप भी Instagram के Born On Creator प्रोग्राम को ज्वाइन करे जहा आपको हर सप्ताह के Trending Hastag और म्यूजिक खुद Instagram के द्वारा बताए जाते है।
इंस्टाग्राम पेज फॉलो करें
जिस भी कैटेगरी में अपना Instagram पेज बनाते है उस केटेगरी से रिलेटेड कम से कम 20 पेज को Follow करे और यह ज़रूर देखें की क्या उस पेज पर एक्टिव फॉलोअर्स है की नहीं यह आपको उस पेज के लाइक और Comment से पता चल जायेगा उन्होंने तब फॉलो करें।
जब ऐसे पेज को फॉलो करते है तो उनके फॉलोअर में जाए और रोज कुछ नए नए लोगों को Follow करे। उनके पोस्ट, विडियो के कॉमेंट में जाकर यह देखें की कोई कुछ सवाल कर रहा है तो Reply करो। जिससे वह आपको फ़ॉलो करेगे ऐसे करने से Active Followers मिलेगे।
Conclusion
इस लेख में मैंने आपकों How to get 1000 followers on Instagram के बारे में बताएं है। अगर आप बताए गए Tips Tricks को ध्यान से पढ़ें और अप्लाई करते हैं तो आप रोज के आराम से 200 – 300 फॉलोअर्स बढ़ाने में सफल रहेंगे। कभी भी Reels अपलोड करना बन्द न करे अगर आप रेगुलर रील डालेंगे तो कोई एक Reels चलेगी तो उसके माध्यम से 10 हज़ार फॉलोअर बढ़ा सकते है।
मैं आशा करता हूं कि यह जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर ज़रूर करें। आपके दोस्तो को इस टिप्स ट्रिक्स के बारे यानि Instagram Followers Increase कैसे करें इसके बारे में जानकारी मिल जायेगा। अगर आपका कोई सवाल है तो Comment जरूर करें।