Best 7 Bloging Niches Ideas 2023 Full Explained in Hindi | टॉप 7 बेस्ट ब्लॉगिंग Niches हिन्दी में

A2 Beginer
15 Min Read

नमस्कार दोस्तों ब्लॉगिंग की शुरुआत करने से पहले हमारे दिमाग में एक ख्याल जरूर आता है कि ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे बेस्ट Niches किया है हम ब्लॉगिंग करने की शुरुआत किस Niches में करें क्यों की जब तक एक सही Niches की चुनाव न हो हम लंबे समय तक Bloging नहीं कर सकते हैं।

WhatsApp Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Top 7 Best Bloging Idea in 2023 जी हां दोस्तों 7 Best Bloging ideas 2023 के बारे में ताकी आगे चल के आपको High Traffic मिले इस लेख को आप आखिरी तक ज़रूर पढ़ना ताकी आपकों Best 7 Bloging Niches Ideas 2023 Full Explained in Hindi के बारे में पता चल सके।

Best 7 Bloging Niches Ideas 2023 Full Explained in Hindi

मैं पिछले 2 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं इसके बावजूद दुसरे के Content Writing का काम करता हूं। तो उनके डिमांड से पता चलता है की आने वाले समय में Best Bloging Ideas क्या हैं। हम इसे कई मल्टीपल Niches पर काम करता हूं तो अपने एक्सप्रियंस के माध्यम से टॉप ब्लॉगिंग आईडिया ब्लॉगर के बारे में बिलकुल हिन्दी में बताने वाले है।

Best 7 Bloging Niches Ideas 2023 Full Explained in Hindi | टॉप 7 बेस्ट ब्लॉगिंग Niches हिन्दी में Bloging Course By A2 Beginer

ब्लॉगिंग के लिए बेस्ट कैटेगरी कैसे सिलेक्ट करें?

ब्लॉगिंग के शुरुआत करने से पहले ब्लॉगिंग के लिए कैटेगरी को सिलेक्ट करना जरूरी है क्यों की जब तक एक सही Niches का चुनाव नहीं करते है आप लंबे समय तक ब्लॉगिंग नही कर सकते हैं। अब बहुत लोग को मैने देखा है कि ब्लागिंग की शुरुआत करने के लिए Youtube पर विडियो देखते है की ब्लॉगिंग करने के लिए बेस्ट केटेगरी क्या हैं? अब आपने Video को देखा उसमे जैसे उसने बताया कि ब्लॉगिंग के लिए Technology बेस्ट है टेक्नोलोजी में CPC ज्यादा है आप तुरंत तैयार हो जाते हैं।

अब तो हमे टेक्नोलोजी पर Blog बनना है दोस्तो मेरा माने तो यह बिलकुल सही नही है इसे में आप अधिक समय तक Blog नहीं लिख पाओगे। आपको किस पर ब्लॉग लिखने चलिए आप परेशान हो जाओगे। इसलिए आपको Youtube Videos या कोई Blog Post पढ़कर बस ideas लेना चाहिए की ब्लॉगिंग के लिए केटेगरी क्या होता हैं? जिससे आपको उसके बारे में पता चल सके हां जब आपको लगे की नही हमे अपने इंटरेस्ट और जानकारी से बिलकुल अलग Bloging Niches पर काम करना है तो आप उस Niches के बारे में सीखना शुरु करदो।

नहीं तो आपको जिस भी कैटिगरी के जानकारी हो आपको उसपर काम करना चाहिए। पैसे की बात है तो पैसे सभी कैटिगरी में है बस आपको High CPC की Keyword Research करना है। आपका इंटरेस्ट जिसकी कैटेगरी में होगा अगर आप उस पर आर्टिकल लिखेंगे तो आप लंबे समय तक और बेहतरीन तरीके से लोगों को समझा पाएंगे। जब सही तरीके से आप अपने Intrest के अनुसार पोस्ट लिखेगे तो आपके यूजर को आपका पोस्ट अधिक पसंद आएगा जिसे आपके ब्लॉग पोस्ट पर यूजर अधिक टाइम स्पेंड करेंगे और जब ज्यादा टाइम स्पेंड यूज़ करेंगे तो आपके पोस्ट का इंप्रेशन ज्यादा होगा और टॉप में रैंक करेगा।

7 Best Bloging Niches ideas in Hindi, टॉप 7 ब्लॉगिग आइडिया हिन्दी में

चलिए अब जानते हैं कि ब्लॉगिंग करने के लिए बेस्ट Niches क्या है? जिसे आप लंबे समय तक ब्लॉगिंग कर पाओ और इन सभी पर ब्लॉगिंग करना आपके लिए बेहतर होगा और कंपटीशन बहुत ही कम होगा । हम जितने भी आपको ब्लॉकिंग की आईडिया के बारे में बताने वाले हैं उन पढ़ लो कंपटीशन है और हाई सीपीसी आपको मिलेगा।उसके अंदर आप किन-किन कैटेगरी का इस्तेमाल कर सकते हैं इनके बारे में भी जाने वाले हैं जिससे आपको यह आईडिया लग जाएगी हां इस कैटेगरी के अंदर इन इन टॉपिक को हम कवर करते हुए अपने Bloging की शुरुआत कर सकते हैं ।

हम उसी टॉपिक के बारे में आपको बताएंगे । कुछ ऐसे भी ब्लॉगिंग ideas मैं आपको आज बताने वाला हूं जिस पर अगर आप 7 से 8 पोस्ट भी लिख देंगे तो आपके गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल आसानी से मिल जाता है इसका कारण है कि इस तरीके की Niches पर अभी आर्टिकल उतना नहीं है यानी कि कंपटीशन बहुत ही कम है।

Bloging Niches 1 Health Niches for Bloging

आप अगर हेल्थ से संबंधित कैटेगरी का चुनाव करना चाहते हैं और इस पर अपनी ब्लॉग की शुरुआत करना चाहते हैं तब एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है हेल्थ आज के समय में बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक देता है। इसके साथ ही कंपटीशन इस पर Low रहता है इसके कारण आपकी पोस्ट जल्दी से सर्च होने लगता है। अब heath me sub category kya hai? Health में सब कैटिगरी क्या-क्या बना सकते हैं उसके बारे में भी जानते हैं। ताकी आपको अगर Health में Sub Category का इस्तेमाल करना चाहते हैं आसनी से कर पाए

  • Home Remedies
  • yoga & meditation
  • Mental health
  • Supplement and diet
  • Ayurved tips
  • Weight loss
  • fitness workout

ये सब हैल्थ के अन्दर आने वाले Subscatory है चाहो तो इन में से एक को सिलेक्ट करके Micro Niches बना सकते है और काम कर सकते हैं।

Bloging Niches 2 Lifestyle for Bloging Niches

आपने कभी कभी गूगल पर लाइफ स्टाइल के बारे में ब्लॉग पोस्ट जरूर देखा होगा तो आप भी सोच लीजिए कि लाइफस्टाइल Lifestyle अपने आप में एक बहुत ही बड़ा Niches है इसमें भी आपको कई तरह की बेहतरीन सब कैटेगरी मिलेगी जिस पर आप Micro Niches बना सकते हैं या फ़िर आप सीधे Lifestyle पर भी ब्लॉग लिख सकते है चलिए अब आपको इसमें आने वाले वाले Subscategory के बारे में बता देता हूं।

  • Food & Recipe
  • Travelling
  • Home decoration
  • Fashion
  • Beauty
  • Relationship
  • Personal development

यह सब Lifestyle के अंडर में आता है जिसपर काम कर सकते हैं इसमें बहुत ही अच्छा Ads चलता है।

Bloging Niches 3 Automobile Niches

अगर मैं आपको ऑटोमोबाइल कैटेगरी के बारे में बता रहा हूं तो आप तुरंत से ऑटोमोबाइल Niches को सिलेक्ट ना करें क्योंकि जब तक आप को ऑटोमोबाइल यानी कि कार के बारे में मोटरसाइकिल के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी नहीं होगी तब तक आप इस पर अच्छी तरीके से आर्टिकल नहीं लिख पाएंगे तो मैं इसके बारे में थोड़ी जानकारी है तभी ऑटोमोबाइल को सिलेक्ट कर सकते हैं।

आपने देखा होगा यूट्यूब पर बहुत लोग कार के लिए भी उपाय प्रीव्यू करते हैं लेकिन बहुत सारे लोग हैं जो उनके रिव्यू पड़ता पसंद करते हैं तो गूगल पर ऐसे बहुत एक कमरे में उपलब्ध है तो आप अपनी ऑटोमोबाइल में बहुत ही अच्छी अपॉर्चुनिटी है Bloging की शुरुआत करने की इसके अंदर भी सब कैटिगरी आता है।

  • Car review ( कार के बारे में जानकारी लिखना )
  • Upcoming car ( आने वाले नई कार के बारे में )
  • Upcoming bike ( आने वाले नई बाइक के बारे में )
  • Affordable car ( इसमें आप ऐसे लिख सकते हैं टॉप 5 Car 2 Lakh Under )
  • Best SUV
  • All vehicle ( सभी गाड़ियों के बारे लिख सकते है )

Bloging Niches 4 Finance Insurance and Stock Market

Finance and stock market यह ऐसा Bloging Niches है जहां पर आप ब्लॉगिंग की शुरुआत करते हैं और आपके ब्लॉग पर Adsense Approval होने के बाद आपको एक Click के $100 भी मिल सकते हैं । जब अमेरिका जैसी कंट्री को टारगेट करके अपने पोस्ट फाइनेंस एंड स्टॉक मार्केट वाले Niches पर लिखेगे तो आप $100 एक Click से कमा सकते है यह प्रीमियम है बिल्कुल इसके बावजूद आप यूएसए को टारगेट नहीं कर रहे है तो आपको $15 से $20 एक क्लिक में आपकों इंडिया में मिल जायेगा इस पर बहुत ही High CPC सीपीसी मिलता है।

  • Stock market ( स्टॉक मार्केट)
  • Loan ( लोन इसमें कई लोन जैसे – बैंक से लोन कैसे लें? खराब क्रेडिट पर लोन कैसे लें? Home loans कैसे ले? कार लोन कैसे लेते हैं? इन सब पर लिख सकते है )
  • Mutual fund
  • Fixes deposit
  • insurance ( आज के समय में इंश्योरेंस पॉलिसी जरुरी हैं तो Best Insurance Kya Hai? insurance Kaise le? इस तरीके से लिख सकते है)
Best Bloging Niche By A2 Beginer

Bloging Niches 5 Technology Niches

आप लोग बहुत पूछते हो कि भाई तुम किस कैटेगरी पर काम करते हो तुम्हें बताना चाहूंगा कि मेरा भी टेक्नोलॉजी से संबंधित कैटेगरी है। Technology इसमें भी ब्लॉगिंग की sub-category भी शामिल होता है। इस पर भी बहुत ही sub-category अवेलेबल है जहां पर आप किसी एक Micro Niches को सेलेक्ट करके Micro Niches बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं आपने बहुत लोगों को टेक्नोलॉजी में काम करते हुए देखा होगा क्योंकि टेक्नोलॉजी ऐसा Niches है जहां बहुत ही कंपटीशन है।

  • Mobile Revies
  • Laptop Review
  • Earn money online
  • How to
  • Tips tricks
  • Bloging
  • Tech News

ऊपर सब टेक्नोलॉजी से संबंधित सब कैटेगरी है । अगर आप टेक्नोलॉजी से संबंधित काम करना चाहते हैं तो आप पूरा सब कैटेगरी को एक साथ लेकर के चल सकते हैं नहीं तो इस में से किसी एक का चुनाव करके भी आप टेक्नोलॉजी में काम कर सकते हैं।

Bloging Niches 6 Education & Careers

कोई भी ब्लॉगिंग की Niches है उनका ट्राफिक Low हो जाएगा लेकिन एजुकेशन एक ऐसी कैटेगरी है जहां पर कभी भी ट्राफिक कम नहीं होती है क्या आपने कभी सुना है कि अब इंग्लिश ग्रामर का फार्मूला चेंज हो गया है जैसा पहले था आज भी वैसा है और वैसा ही रहेगा तो एजुकेशन एक अपने आप में बहुत ही बड़ा Niches है जहां पर आप काम कर पाएंगे। इसमें कुछ Sub Niches है जिसपर Micro Niches बना सकते है।

  • Job Vacancies Blog
  • Government Exam
  • Government Job
  • NCERT Book
  • School & College
  • Any Subject – Hindi, Math, Science
Bloging Niche By A2 Beginer

Bloging Niches 7 Sports Niche Ideas for Bloging

अभी अपने एशिया कप और इस टाइम आईसीसी टी 20 वर्ड कप देख रहें है यानि की दोस्तो कोई भी खेल हो हमेशा चलता ही रहता है ऐसे में अगर आप क्रिकेट को माइक्रोमैक्स बना कर के काम करते हैं तो आपको बहुत ही अच्छी ट्राफिक मिलेगी । इसमें आप कई तरीके की ऑर्टिकल को पब्लिक कर पाओगे नहीं तो आप Sporte Niches को sub-category के साथ में लेकर के चल सकते हो जिसमें आप तीन चार सब कैटिगरी को शामिल करके आप अच्छी ब्लॉगिंग कर पाओगे।

  • Cricket ( क्रिकेट )
  • Kabbadi ( कब्बड़ी )
  • Football ( फुटबॉल
  • Badminton ( बैडमिंटन )
  • Baseball ( बेसबॉल )
  • Ice Hockey ( आईस हॉकी )
  • Golf ( गोल्फ )

इन सभी कैटेगरी पर बहुत ही ज्यादा ट्राफिक मिलता है खास करके क्रिकेट पर तो अब क्रिकेट कबड्डी जैसे बड़े टूर्नामेंट लेबर की स्पोर्ट को अपनी ब्लॉगिंग में शामिल कर सकते हैं और आप इन से पैसे भी कमा सकते हैं।

Conclusion

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे बेस्ट ब्लॉगिंग Niches क्या है? Top 7 Best Bloging ideas in Hindi? उम्मीद करता हूं आपको अपनी ब्लॉगिंग के लिए मैं Niches सिलेक्ट करने में मदद मिल गई होगी जिससे आपको पता चल गया होगा कि आप किस Niches पर काम कर सकते हैं।

और भी ऐसे Blog से संबंधित जानकारी के लिए आप हम से जुड़े रहे हम आपके लिए और भी ऐसे जानकारी ब्लॉगिंग कैसे करें ब्लॉगिंग के लिए क्या-क्या जरूरी है ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए इन सब की जानकारी आपको A2 Beginer पर बिल्कुल हिंदी में सही और सटीक जानकारी देते हैं। अगर आप ब्लॉगिंग शुरुआत से सीखना चाहते हैं कि क्या क्या जरूरत होता है कैसे फ्री में बना सकते हैं तो आप हमारे वेबसाइट के माध्यम से आसानी से सिख सकते है।

यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि Blog करने के लिए उनको भी Niches सिलेक्ट करने में मदद मिल सके और आप अब किन Bloging Niches पर काम करना चाहते हैं वह भी कमेंट कर सकते हैं। कोई टिप्पणी करना हो तो ज़रूर करें।

Share this Article
Leave a comment